बार्डर से १६ तिब्बतीअाेंका धर दबाेचा
कृष्णनगर । कपिलबस्तु जिले के कृष्णनगर से १६ तिब्बती नागरिकाेकाे पकडा गया है । नेपाल से भारत प्रवेश कर रहे ३महिला अाैर १३ पुरुष तिब्बती नागरिकाेंकाे कृष्णनगर लिकंगेट पुलिस ने धर दबाेचा है । कृष्णनगर इंस्पेक्टर संजय रिजाल के मुताबिक तिब्बती नागरिकाें के पास पासपाेर्ट नही था अाैर वे लाेग भारतीय नम्बर प्लेटकी गाडी से भारत प्रवेश करते हुए चेकीङ के समय पकडे गये है उनलाेगाेंकाे नेपाल के अध्यागमन कार्यालय रुपन्देही भेज दिया गया है । पिछले कुछ महिनाें से भारतीय नम्बर प्लेटकी फाेर्स, ईनाेवा अाैर अन्य टुरिस्ट वाहन दिल्ली, मुम्बई, पंजाब से नेपालीयाेंकाे लेकर नेपाल के बिभिन्न जगहाें पर पहुचाने अाैर अाते वक्त भी पैसेनजर लेकर भारत प्रवेश करते है । इन साधनाे से कई बार नेपाली युवतीयां भी पकडी कई है जाे मुम्बई दिल्ली हाेते हुए बिदेशाे मे बेचदी जाती है ।
Facebook Comments Box
