२६ भाद्र २०८१, बुधबार

इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसा: अब तक 130 की मौत, बोगियों में अभी भी फंसे हैं कई लोग

_1479687862पुखरायां रेलवे स्टेशन (कानपुर देहात) के पास रविवार तड़के 3.10  बजे पटना जा रही इंदौर-राजेंद्र नगर (पटना)  एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर-19321) के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। हाल के वर्षों के इस सबसे भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 130 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 200 से अधिक यात्री घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक ये आकंड़ा बढ़ सकता है। एनडीआरएफ की टीम के मुताबिक कई यात्री अभी भी ट्रेन की बोगियों में फंसे हुए हैं और जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। इसके साथ ही ट्रेन की मरम्मत का कार्य भी जारी है। बताया जाता है कि रेल पटरियों में दरार के कारण यह हादसा हुआ।

हादसे की वजह से ट्रेन के एस-1 और एस-2 डिब्बे एक-दूसरे में घुस गए जिस कारण इन्हीं डिब्बों के सबसे ज्यादा मुसाफिरों की मौत हुई। इसके अलावा एस-3 और एस-4 डिब्बों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा जबकि एसी थ्री टीयर के यात्रियों को भी गभीर चोटें आईं। हादसा इतना जबर्दस्त था कि गहरी नींद में सो रहे ज्यादातर मुसाफिरों ने भी डिब्बों को पटरी से उछलता हुआ महसूस किया। डिब्बों के बीच फंसे यात्रियों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया। 

सेना, एनडीआरएफ और राज्य पुलिस की मदद से बचाव एवं राहत कार्य में लगे रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि मरने वालों की तादाद हर घंटे बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद के मुताबिक, अब तक 129 लोगों के शवों का पता चल पाया है।

गंभीर घायलों को कानपुर के हैलट और उर्सला समेत कई सरकारी अस्पतालों में भेजा गया। अन्य घायलों को अकबरपुर जिला अस्पताल और आसपास की सीएचसी, पीएचसी एवं निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रविवार शाम तक इनमें फंसे यात्रियों को निकाले जाने का कार्य चलता रहा। अभी भी बहुत से यात्रियों के बोगियों में फंसे होने की आशंका है। मृतक संख्या भी बढ़ सकती है। जिस वक्त ट्रेन पलटी, उसकी रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह पटरी चटकने को माना जा रहा है। एनडीआरएफ, एयरफोर्स, सेना, पुलिस, पीएसी और मेडिकल टीमें राहत, बचाव कार्य में लगी हैं।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु शाम को दुर्घटनास्थल पहुंचे जबकि रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री सुधीर रावत, एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी, सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य समेत  रेलवे और पुलिस के आला अफसर दिन में ही आ गए थे। एनडीआरएफ ने वाराणसी, लखनऊ से दो-दो और गाजियाबाद से एक-एक टीम और बुलाई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है।

झांसी मंडल रेल लाइन पर कानपुर देहात के पुखरायां स्टेशन से कानपुर की ओर आ रही यह ट्रेन पुखरायां स्टेशन का सिग्नल पार करते ही आउटर पर दुर्घटनाग्रस्त गई। ट्रेन के दो जनरल कोच, ए-वन, बी-1,2,3, बीई, एस-1, 2, 3, 4, 5, 6 बोगियां, विकलांग बोगी और एक्स्ट्रा कोच समेत 14 कोच पटरी से उतरकर पलटी खाते हुए दोनों तरफ बिखर गए। कुछ बोगियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गईं। 

हादसे के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे। तेज धमाके और झटके से आंखें खुलीं तो चारों ओर अंधेरा छा चुका था। चीख-पुकार मचने के बीच घना अंधेरा होने से कोई कुछ करने की स्थिति में नहीं था। दुर्घटना स्थल से पुखरायां रेलवे स्टेशन करीब दो किलोमीटर और बस्ती करीब 100 मीटर दूरी पर थी। कुछ ही देर में बस्ती के लोग दौड़कर वहां पहुंच गए, लेकिन बुरी तरह फंसे यात्रियों की मदद के लिए कुछ कर नहीं सके। करीब आधे घंटे बाद पुलिस और प्रशासन के अफसर पहुंचने लगे। इसके बाद राहत कार्य शुरू हुआ। 

कानपुर देहात के साथ आसपास जिलों से पुलिस-पीएसी, आरएएफ, जीआरपी, आरपीएफ, डॉक्टर और 20 से अधिक एंबुलेंस बुलवाईं गईं। पुखरायां से कानपुर आने वाले प्राइवेट वाहनों को रोक कर मदद में लगाया गया। इसके बाद रेलवे रिलीफ ट्रेन और एनडीआरएफ की टीमें आईं। रविवार को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे तक 100 शव अकबरपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिए गए थे। साढ़े पांच बजे तक आठ शव और पहुंचाए गए। 200 से ज्यादा घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका था।

प्रदेश के एडीजी दलजीत चौधरी ने बताया कि हादसे में ट्रेन की चार बोगियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ गईं। इनमें और शव फंसे होने की आशंका है। रेलवे के जीएम उत्तर मध्य रेलवे अनिल सक्सेना ने कहा कि ट्रेन दुर्घटना के पीछे कोई शरारत है या नहीं, अभी कह पाना मुश्किल है। रेलवे सेफ्टी कमिश्नर इसकी जांच करेंगे। उधर, रेलवे ने पटना और इंदौर के लिए विशेष ट्रेनें भी चलाई हैं, जिनसे घायलों को उनके गंतव्य को भेजा जा रहा है।

स्रोत  : अमर उजाला भारतीय पत्रिका

धेरै कमेन्ट गरिएका