रास नहीं आई …
°°°°°°°°°°°°°
बात की बात पे,
कह दूँ,
छुपाना क्या है ?
ये जो सियासत है न !
दो कौड़ी की;
रास नहीं आई।
धूर्तों का जमघट,
जिंदों का मरघट,
झूठी सी मुस्कुराट,
फीकी-फीकी;
रास नहीं आई।
हर-पल फ़रेब से,
ग़ुमराह, राह करते,
आवाम की कमाई,
ज़ेबों में ख़ूब भरते।
बेशर्मों की ढिठाई;
रास नहीं आई।
– गंगेश मिश्र
3