कृष्णनगर नगरपालिकाका चौथा नगर परिषद हुआ समपन्न
कुल ११,६०,५८००० रुपैये का बजट विनियोजन, कृष्णनगर के हर नुक्कड पर लगेगा सिसि कैमरा
अंकुश श्रीवास्तव, कृष्णनगर । कपिलबस्तु के कृष्णनगर नगरपालिकाका आर्थिक बर्ष २०७४ ०७५ का चौथा नगर परिषद शुक्रवारको नगरपालिका के आयोजन मे हेल्थपोष्ट प्रंगण मे समपन्न किया गया ।
कपिलबस्तु क्षेत्र न ५ के सांसद अभिषेक प्रताप शाह के प्रमुख अतिथ्यता एवं नगरपालिका के सुचना अधिकारी साकिर अहमद के संचालन मे कार्यक्रमकी अध्यक्षता कार्यकारी अधिकृत हरि पौडेल ने किया था । कार्यक्रम के शुरुवात मे स्थानिय पत्रकार मनोज ओझा, नगरपालिकाका के लेखा अधिकृत दीपक नेपाली महिला कर्मचारी किरण श्रीवास्तवको पुरस्कृत करके आरम्भ किया गया ।
बार्षिक बजट सार्वजनिकीकरण कार्यक्रम के मुताबिक कृष्णनगर नगरपालिका ने आनेवाले आर्थिक बर्ष २०७४ ०७५ के लिए कुल नेरु ११,६०,५८०००का बजट विनियोजन होनेका अनुमान किया है । विनियोजित बजट मे मन्त्रालय से प्राप्त होने वाला अनुदान ४५ लाख १० हनार तथा आन्तरकि श्रोत से ६७ लाख १५ हजार को मिलाकर कुल १ करोड १२ लाख २५ हजारका प्रशासनिक खर्च, पुंजीगत खर्च मे ७ करोड ९६ लाख ३३ हजार ,समाजिक सुरक्षा कार्यक्रम मे २ करोड ५२ लाख खर्च करने का अनुमान कृष्णनगर नगरपालिकाका है ।
इस सम्बन्ध मे बार्षिक बजट सार्वजनिकीकरण कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि रहे सांसद शाहका मानना है कि अगर कृष्णनगर के सभी दल प्रतिनिधि मिलकार कृष्णनगर के बिकास मे आगे आए तो यह नमुना नगर बन सकता है । वही सांसद शाह ने अपने सांसदनिधि बजट से नगर बिकास हेतु ९० लाख और नगर के चौक चौक पर सिसि कैमरा जडान के लिए २५ लाख का रकम देनेका वादा किया । उन्होने बताया की कृष्णनगर बजार के अन्दरकी १६ किलोमिटर जर्जर सडक के मरम्मत हेतु भारतीय दुताबास के माध्यम से करीब ५६ करोड रुपैये का आर्थिक सहयोग किया गया है जिसका निर्माण आनेवाले मार्च महिने से शुरु हो जायेगा । कुछ दिन पहले पुलिस पर हुई फाइरिगं और स्थानिय कौशर अली को गोली मारकर की गयी हत्या जैसी जघन्य अपराधीक गतिविधियोंको बढते देखकर सुरक्षातन्त्रको मजबुत करने के उद्देश्य से बाजार के हर नुक्कड पर सिसि कैमरा लगाया जायेगा ।
इसितरह कार्यक्रमको सम्बोधित करते हुए सदभावना पार्टीके सचिव मिर्जा अरशद ने नगरपलिकाको जनतामैत्री और जवाफदेही बनाने की जिक्रकी तो समाजसेवी दिनेशचन्द्र गुप्ता ने सभी दलप्रतिनिधिको अपनी कमजोरीयोको सुधार्नेकी नसिहत दे डाली । अन्त मे नगरपलिका प्रमुख हरि पौडेल ने बताया कि आनेवाले आर्थिक बर्षकी बजटको आन्तरिक एवं बाह्य श्रोत के माध्यम से बिकास कार्य मे विनियिोजित किया जायेगा ।
बार्षिक बजट सार्वजनिकीकरण कार्यक्रम मे उधोग वणिज्य संघके अध्यक्ष गुरुशरण सिहं ,नेशनल ट्रेडिङ के अध्यक्ष किफायतुल्लह खां , युवा नेता दीपक पाण्डेय, कलाम खां, व्यवसायी नन्दकिशोर शर्मा ,इंस्पेक्टर संजय रिजाल एव सशस्त्र पुलिस के डीएसपी तारिक चौधरी लगायत सैकडों लोगोकी उपस्थिति थी ।