हत्यारे की गिरफ्तारी तक आंदोलन की चेतावनी पुलिस पर लग रहा लापरवाही का आरोप
राघबेन्द्र चौबे ,तौलिहवा । एमाले युवा शाखा के रूपनदेही के जिलाध्यक्ष की हत्या के विरोध मे लुंबनी अंचल के जिलो कपिलवस्तु रूपनदेही नवलपरासी और बुटवल मे जर्बदस्त बंदी रही।
सड़को पर वाहनो के न चलने से लोग मुश्किलो मे रहे।स्कूल कालेज समेत व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।सरकारी कार्यालयो मे भी अघोषित बंदी जैसा माहौल रहा। युवा नेता की हत्या के विरोध मे छात्र सहित विभिन्न युवा संगठनो मे सरकार और पुलिस के प्रति भारी नाराजगी है।बंद के दौरान किसी अप्रिय घटना के मद्देनजर प्रभावित जिलो मे भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। एमाले के केंद्रीय सदस्य देवराज पोखरैल ने कहा कि पार्टी के युवा नेता की हत्या प्रशासन और पुलिस की लापरवाही का नतीजा है। इस बीच घटना का पर्दाफास कर हत्यारो की गिरफ्तारी के लिए तीनो जिलो की पुलिस टीम का संयुक्त आपरेशन जारी है।पुलिस घटना के पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के अलावा निजी वैमनष्यता भी मानते हुए जांच कर रही है।बताते हैं कि लेनदेन को लेकर कुछ दिन पहले दुर्गा तिवारी की किसी व्यक्ति से विवाद हुआ था। रूपनदेही के एसएसपी शेर बहादुर बस्नेत ने बताया कि तिवारी के हत्या मामले की जांच की जा रही है।इसके पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है।घटना मे शामिल अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे। रूपनदेही जिला के एमाले युवा शाखा के कार्यवाहक अध्यक्ष 35 वर्षीय दुर्गा तिवारी की सोमवार की शाम नवलपरासी नगरपालिका की सीमा पर खैरहनी के बाइक सवार बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।उनके सीने मे दो गोली लगी थी।मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी।
3