२८ भाद्र २०८१, शुक्रबार

गौतम बुद्ध की धरती का विकास मेरा लक्ष्य-सीडीओ ढकाल

 15665772_678364879004102_6609172539900041469_nराघबेन्द्र चौबे ,तौलिहवा । सीडीओ विष्णू ढकाल ने कहा है कि सरकार के अन्य विभागो के विभागाध्यक्ष और जनप्रतिनिधियो से तालमेल बिठाकर जिले का विकास ही मेरा लक्ष्य है।

      उन्होने कहा कि गौतम बुद्ध के इस शांति प्रिय जिले मे विकास की संभावनाएं अनंत है।सीडीओ ने मंगलवार को अमर उजाला से बातचीत के क्रम मे कहा कि इसे पर्यटकीय दृष्टि विकसित करना हमारी प्राथमिकता है। विष्णु ढकाल जिले मे सीडीओ(जीलाधिकारी) के रूप मे हाल ही कार्यभार ग्रहण किया है।उन्होने कहा भारत सीमा से सटे इस जिले मे कई तरह की समस्याए भी आ सकती है।जिसमे दोनो देशो के भगोड़े अपराधियो का एक दूसरे देश के सीमावर्ती इलाको मे शरण लेना भी शामिल है।इसके लिए सीमा से सटे भारतीय जिलो के उच्चप्रशासन से समन्वय स्थापित कर इस पर काबू करने का प्रयास होगा। कहा कि शिक्षा स्वास्थ तथा पर्यावरण के प्रति विशेष ध्यान देना होगा। नवागत सीडीओ ने कहा कि कार्यालयो में भ्रष्टाचार की शिकायत दूर की जाएगी।जनशिकायतो का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर होगा।ढकाल ने कहा कि वे शीघ्र ही जिले के विकास के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत कर वजट की मांग करूंगा। उन्होने कहा कि जिले से जुड़े सांसदो और मंत्रियो से सहयोग की अपेक्षा है।

धेरै कमेन्ट गरिएका

ताजा उपडेट