किसी भी देश मे युवा शक्ति से बढकर और कोई शक्ति नहि है , दुनिया कि सबसे बडी शक्तियो मे से युवा शक्ति भि एक है किवकी युवा हि है जो देश के किसी भि चिजका तकथा पलट कर शक्ति है चाहे वो राजनीति हो या और कुछ किवकी ईश अवस्थ मे सोचने समझने और परखने का बिचार बहोत ज्यादा होता है ।
आज नेपाल मे चलरहे राजनीति उथलपुथल को देखते हुये अैसा लग रहा है कि सिर्फ युवा हि है जो देश को बचा सकता है और देशमे चलरहे तमाम विवादो को सुल्झा सकता है दरासल ये सरकार चलारहे सब लोग सिर्फ एक नाटक कर रहे है सभी नेता सत्ता और भत्ता के आदि है उनहे सिर्फ अपना कुर्सी और पैसा दिखाई देरहा है और कुछ नहि जो चिज युवा कभी बर्दास नहि करेगी हर देश मे 60 वर्ष पूरा होने के वाद सरकार उन्हे अवकाश देकर घर पर बैठा देती है लेकिन हमारे देश मे लोग 60 वर्ष होने के वाद राजनीति मे आते है और युवावो को बेरोजगार बनाकर घर पर बैठा देते है जबकी युवावो को आजके अत्याधुनिक जमाने के बारेमे पूरा ज्ञान है तबभी उनहे बेरोजगारी के वजह से विदेशो मे जाकर मजदुरी करने पर बाध्य होना पड रहा है और जो युवा बेरोजगारी कि पीडा नहि सहे पारहे है वो लोग आवेश मे आके नशा तथा आत्महत्या करने पर मजबुर होजा रहे है सरकार इन चिजो पर किव ध्यान नहि देरही है आज हमारे हर नेता को कोइन कोइ बडी बिमारी है वो लोग अपना इलाज करवाने बिदेशो मे जारहे है उनका पूरा खर्च सरकारी खजाने से जाता है और सरकारी खजाने का पैसा हमारा पैसा है तो हम अपने पैसे को अैसे किसीको कैसे बरबाद करने दे सकते है जिसका खुद पता नहि कि कब तक चलेगा वो सरकार और देश क्या चलायेगा अैसे लोगो को उखाड फेकना चाहिये और युवावो को नये सोच नये उम्मीद के साथ आगे बढने देना चाहिये ।
ईश समय हमारा देश बाकी और देशो के मुकाबले प्रतिदिन पिछे जारहा है इसका जिम्मेदार कौन होगा सरकार इन चिजो पर ध्यान कब देगी आखिर कब तक चल्ता रहेगा अैसा इसका कोई अन्त्य भि है ? अखिर क्या है इसका उपाय ? इसका सिर्फ एक हि उपाय है “युवा” देश मे युवा शासन होने से हि देशकि उन्नति होनी है वरना एक दिन नेपाल मे एक बहुत बडी मुसिबत आना निश्चित है और तब उसे कोई नहि रोक पायेगा। देशकी स्थिती को देखते हुये युवा जिस तरह से राजनीति मे लगन दिखा रहे है उसे देखते हुये अैसा लग रहा है कि नेपाल मे एक बहुत बडी परिवर्तन को लेके युवा आगे अायेंगे और अैसा होना बहुत जरुरी है किवकी अगर अैसा नहुवा तो ये बुजुर्ग नेता अपने इलाज और अपने जेब के लिये एक दिन नेपाल देश तक को बेंच डालेंगे नेपालको अैसे नेतावों से मुक्त कराने के लिये युवा को आगे आना बहुत जरुरी है और यहि उनका सबसे पहेला काम भि है ।
3