१३ बैशाख २०८१, बिहीबार

कपिलबस्तु सीमा पर हाइ अलर्ट ।।

14524538_637343853106205_3975368065277766403_o

कपिलवस्तु । पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना की ओर आतंकी ठिकानों पर हमला कर 40 से अधिक आतंकियों को मार गिराने के बाद पाक के तल्ख रवैया और सोमवार की सुबह पाक की तरफ से किए गए हमले के बाद सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीमा पार से हर आने-जाने वाले शख्स की एसएसबी ने सोमवार को सघन तलाशी ली। सीमा पर 24 घंटे पेट्रोलिंग का निर्देश जारी कर दिया गया है। सीमा पर एसएसबी जवानों के अलावा सुरक्षा एजेंसियां सीमा की निगेहबानी में लगी हुई है। नेपाली खुली सीमा का फायदा उठाकर पाक अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने में कामयाब हो इसे ध्यान में रखते हुए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सोमवार को सीमा क्षेत्र के हर कच्चे- पक्के मार्ग पर हर आने-जाने वाले शख्सों की एसएसबी द्वितीय वाहिनी के जवानों ने अलीगढ़वा, ठकुरापुर, करमहवा, पोखर भिटवा, गौरा, गौरी, बजहा, रामनगर, मटियारिया, पकड़िहवा, खुनुआ, कोटिया सहित अन्य स्थानों पर रोक तलाशी ली। सीमा पर पेट्रोलिंग की जा रही है। सुरक्षा के मददे नजर 24 घंटे पेट्रोलिंग का निर्देश दिया गया है।

धेरै कमेन्ट गरिएका

ताजा उपडेट