२४ कार्तिक २०८१, शनिबार

कृष्णनगर के मेयर रजत प्रताप शाह ने सूरज के परिजनों को दिया इक्यावन हजार रुपये का सहयोग

हाड़ा विकास
कृृृष्णनगर, बढ़नी ।
नेपाल के कृष्णनगर नगरपालिका के मेयर रजत प्रताप शाह ने मंगलवार को बढ़नी के मिल कॉलोनी निवासी स्व. सूरज पांडेय के परिवार को इक्यावन हज़ार रुपये नगद की सहायत राशि दी। इन दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
बताते चलें कि बीते 31 अक्टूबर को नेपाल के कृष्णनगर में लक्ष्मी प्रतिमा के विसर्जन के हुए विवाद के दौरान पुलिस की गोली से बढ़नी कस्बे के मिल कॉलोनी के निवासी सूरज पांडेय की दर्दनाक मौत हो गई थी, सूरज का परिवार बेहद गरीब है। उसकी मौत के बाद से ही लोग कुछ न कुछ उसके परिवार को आर्थिक सहायता कर रहे हैं। इसी क्रम में नेपाल के सीमावर्ती कृष्णनगर नगरपालिका के मेयर ने मंगलवार सुबह मृतक के परिवार से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की, साथ ही 51 हजार रुपये नगद की आर्थिक सहायता भी की। उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार को जब भी किसी भी चीज की आवश्यकता पड़ेगी, हर संभव मदद किया जाएगा। इन दौरान प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा, राहुल प्रताप सिंह, अरविंद पाठक, सोनित उपाध्याय, वीरेंद्र नाथ शुक्ल, विकास सिंह, दिलीप पांडेय, राकेश उपाध्याय, पंकज, संजय पांडेय, अवध नारायण पांडेय आदि मौजूद रहे।

धेरै कमेन्ट गरिएका